बिश्नोई गांव के अंदर आप बहुत सारे जंगली जानवर और प्राकृतिक सौंदर्य को देख सकते हैं, बिश्नोई लोग वह लोग होते हैं जो गुरु जंभेश्वर के बताए हुए 29 नियम का पालन करते हैं उसके अंदर सारे प्रकृति और पर्यावरण से संबंधित नियमों के साथ मनुष्य के जीवन यापन से संबंधित नियम भी आते हैं और ऐसी समाज ने सलमान को सलाखों में डाला हे
बिश्नोई लोग जिस गांव में रहता है उस गांव के अंदर प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण का अलग ही माहौल रहता है क्योंकि बिश्नोई समुदाय हमेशा से ही प्रकृति को बचाने के लिए तत्परत रहता है,
एक ऐसा समुदाय है जोकि पेड़ों और जानवरों के लिए अपनी जान की कुर्बानी भी कर सकता है और बहुत सारे बिश्नोई लोगों ने पेड़ों और जानवरों के लिए अपनी जान को भी न्योछावर किया है जिसके अंतर्गत जोधपुर का खेजड़ली गांव का चिपको आंदोलन प्रमुखता हैं, सन 1730 में खेजड़ली गांव के अंदर 363 लोगों ने पेड़ों के लिए अपनी जान दी थी तथा समय-समय पर बहुत सारे बिश्नोई लोगों ने पेड़ों और जानवरों की रक्षा के लिए अपनी जान भी दी थी और आज भी दे रहे हैं,
क्यों डरते हैं सलमान खान
सन 1998 में जब हम साथ साथ हैं पिक्चर की शूटिंग चल रही थी उस समय सलमान खान और सैफ अली खान, तब्बू नीलम, और सोनाली बेंद्रे यह सब लोग जोधपुर के पास बिश्नोई गांव काकानी मैं घूमने के लिए आए थे तथा इन्होंने शाम के समय अंधेरा का फायदा उठाते हुए सलमान खान के द्वारा अपनी गन से एक काले हिरण के ऊपर गोलियों की बरसात की थी जिससे काला हिरण मर गया था,
तभी गांव के लोगों ने देखा कि कोई शिकारी गांव में शिकार कर रहा है तो गांव के लोग अपनी बाइक से उनके पीछे भागे थे जिससे वह लोग तो भाग गए थे पर उनके जीप के नंबर लिख दिए थे तथा दूसरे दिन पुलिस कंप्लेंट की और उस जीप के अंदर जो शिकारी आए उनके ऊपर कार्रवाई के लिए पुलिस के ऊपर दबाव बनाया परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तब तक गांव के लोगों ने बिश्नोई समाज की परंपरा के अनुसार उस काले हिरण को जमीन में दफना दिया था

उसके बाद गांव के लोगों ने काफी धरने विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस ने बोला हम कार्रवाई करेंगे पर उसके लिए जो आपने जो हिरण दफनाया है उसको वापस बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम करेंगे तो इस बात के लिए गांव के लोग सहमत हो गए तथा हिरण को बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला उसमें जो गोली लगी हुई थी वह सलमान के गन की थी उसके बाद सलमान खुद ने कबूल कर दिया था कि मैंने शिकार किया था तथा इसके लिए मेरे को नीलम और तब्बू ने उकसाया था, #सलमान क्यों डरते हैं बिश्नोई गांव से ?
सलमान खान पर क्या आरोप है ?
उसके बाद से सलमान जोधपुर जेल में कहीं बार रह चुका है तथा आज भी जब भी कोर्ट आदेश होता है उसको पेशी पर जोधपुर आना पड़ता है सलमान के ऊपर वाइल्डलाइफ एक्ट का केस दर्ज हो रखा है, तथा जिस गन से उसने स्वीकार किया उसका भी लाइसेंस एक्सपायर हो रखा था तो सलमान के ऊपर दूसरा केस हुआ आर्म्स एक्ट का
अर्थात अवैध हथियार रखने का, उसके कुछ वर्षों के बाद सलमान ने बोला कि मेरा लाइसेंस एक्सपायर नहीं हो रखा था और मेरा लाइसेंस तो बांद्रा पुलिस स्टेशन में जब्त किया हुआ था तथा जब कोर्ट ने इंक्वायरी की तो पता चला कि उसका लाइसेंस तो वास्तव में ही एक्सपायर हो रखा था तो कोर्ट ने सलमान के ऊपर तीसरा केस किया कोर्ट को गुमराह करने का, इस प्रकार लंबे समय से चल रहे कैसे सलमान खान बहुत परेशान हो चुका है, तथा सलमान खान को बिश्नोई समुदाय से डर भी बना हुआ है