Bishnoi Village Jodhpur: विश्व का सबसे अनोखा गांव , जहां रहता है विदेशी सैलानियों का जमावड़ा

5/5 - (7 votes)

आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि जोधपुर के पास एक ऐसा छोटा सा गांव है जिस गांव में दूसरे देशों से लोग केवल खाना खाने के लिए आते हैं, यह गांव जोधपुर से केवल 20 किलोमीटर दूर है और इस गांव में दूरदराज से लोग केवल खाना खाने के लिए आते हैं, तथा बहुत सारे दूसरे देशों से भी लोग केवल खाना खाने के लिए इस गांव में आते हैं, (Bishnoi Village Jodhpur)

आखिर क्या खासियत है इस गांव की

Bishnoi Village Jodhpur में लोगों को देसी अंदाज में झोपड़े के अंदर बिठाकर देसी राजस्थानी खाना दिया जाता है जिसके अंतर्गत बाजरे की रोटी केर सांगरी सब्जी और सांस इत्यादि प्रदान किया जाता है और विदेशी नागरिक यह खाना खाकर बहुत खुश होते हैं तथा देसी लोगों को भी Bishnoi Village Jodhpur में खाना खाने का लुफ्त उठाते हुए देखा जा सकता है

कहां है विश्व का यह अनोखा गांव

जोधपुर के पास बसे इस छोटे से गांव का नाम है काकानी गांव, यह गांव अपने देसी अंदाज में खाना खिलाने के लिए बहुत प्रसिद्ध गांव है

Bishnoi Village Jodhpur
Bishnoi Village Jodhpur

Bishnoi Village Jodhpur  से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

प्रसिद्ध खाने के साथ यह गांव राजस्थानी रहन सहन और अद्भुत कलाकृतियों के लिए भी जाना जाता है Bishnoi Village Jodhpur के अंतर्गत आप छपाई करते हुए और मिट्टी के बर्तन बनाते हुए भी देख सकते हैं ।

इसके अलावा आप खुद अपने हाथों से मिट्टी के बर्तन बना सकते हैं तथा Bishnoi Village Jodhpur से घर पर बनाई हुई दरी और चदरे भी खरीद सकते हैं तथा गांव के देसी भोज का आनंद ले सकते हैं

वन्य जीवों की रक्षा का अनुठा उदाहरण है यह Bishnoi Village Jodhpur

वन्यजीवों की रक्षा के लिए भी ईस गांव को जाना जाता है Bishnoi Village Jodhpur में बिश्नोई समुदाय हिरण और पेड़ों की रक्षा के लिए शहीद हो जाते हैं, सन 1730 में 363 लोगों ने पेड़ों की रक्षा के लिए अपनी जान गवा दी थी तथा आज भी बहुत सारे लोग हिरण और पेड़ों की रक्षा के लिए अपनी जान गवा रहे हैं इस प्रकार जय गांव वन्य जीवों की रक्षा के लिए अनूठा उदाहरण है

क्या है इसके अनोखे गांव होने का कारण

इस गांव के अनूठा होने का मुख्य कारण ईस गांव की जीवन शैली व गांव के लोगों का पर्यावरण के प्रति अपना प्यार व लाजवाब देसी राजस्थानी खाने के लिए लोगों का आकर्षण मुख्य कारण है, Bishnoi Village Jodhpur में आप काले हिरण बहुतायत संख्या में देख सकते हैं तथा गांव में बने झोपड़े में सादा जीवन व्यतीत कर रहे गांव के लोगों का पर्यावरण के प्रति प्यार आकर्षण का केंद्र है

बिश्नोई विलेज से जुड़े एतिहासिक महत्व और तथ्य

बिश्नोई गांव का ऐतिहासिक महत्व रहा है, काकांणी गांव को बिश्नोई गांव के नाम से भी जाना जाता है, यह गांव कई वर्षों से पर्यावरण और प्रकृति के आकर्षण के लिए जाना जाता है इस कारण Bishnoi Village Jodhpur में बहुत सारे देसी विदेशी नागरिक गांव के लोगों का प्रकृति के प्रति प्यार और गांव के लोगों के साथ खाने का आनंद लेने के लिए विदेशों से आते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *