20 जोधपुर में घूमने की फेमस जगह। जोधपुर पर्यटन स्थल
जोधपुर प्रसिद्द है अपने खान पान और मेहमान नवाजी के लिए जोधपुर थार के रेगिस्तान के बीच शानदार महलो , पार्क , और मंदिरो बाला पर्यटन स्थल भी है ।
मेहरानगढ़ किला जोधपुर
इस किला का निर्माण 1459 में राव जोधा द्वारा बनबाया गया उसी के साथ मेहरानगढ़ किला भारत का सबसे सुन्दर किला होने के साथ साथ ये सबसे बड़ा भी माना जाता है ।
मेहरानगढ़ किला में क्या देखे:-
1. मोतीमहल – जहा कभी महारानियाँ रॉयल सिंघासन में होने बाली कार्यबहिया देखा करती थी ।
मेहरानगढ़ किला में क्या देखे:-
1. शीशमहल – यह महल कांच का बना हुआ है इसके अंदर शानदार कांच का बारीकी से काम किया गया है ।
मेहरानगढ़ किला में क्या देखे:-
1. फूल महल – जिसके चारो ओरे फ्लावर की खूबसूरत पेंटिंग की गयी है जो कभी शाही मनोरंजन और नाच गाने का महल हुआ करता था
मेहरानगढ़ किला में क्या देखे:-
1. पालकी खाना – सोने चांदी से बानी हुयी महारानियो की पालकिया जरूर देखे ।
राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क
यह पार्क मेहरानगढ़ किले के किनारे पर स्थित है इसको बनाने का मुख्य उद्द्श्य इस स्थान की प्राकृतिक परिस्थिति से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए किया गया है
कायलाना झील जोधपुर
जोधपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर एक लम्बी एरिया में फैला यह झील जपढ़पुर स्थल में पर्यटको का मुख्य आकर्षण का केंद्र है ।
कदम खण्डी जोधपुर
जोधपुर रेलवे स्टेशन से 18 किलोमीटर दूर पर स्थित एक शानदार प्राकृतिक झरना जो पहाड़ी गलियारों से निकलता है तथा पानी के तेज की बहाव से झरने की खूबसूरती को और निखार देता है ।
नेहरू गार्डन जोधपुर
यह पार्क जोधपुर सिटी का सबसे ज्यादा घूमे जाना बाला गार्डन है जो 14 एकड़ में फैला हुआ है इसका निर्माण 1966 में किया गया था ।
मसूरिया हिल जोधपुर
यह अरावली पहाड़ियों के चोटी में स्थित एक आर्टिफीसियल हरा भरा गार्डन है जो मानव निर्मित है । इसको बनाने का मुख्य उद्देश्य पहाड़ी के ऊपर से जड़पुर शहर की सुंदरता क बखूबी देखा जा सकता है ।
मचिया जैबिक उद्यान जोधपुर
मचिया जैबिक उद्यान जोधपुर घूमने के लिए पर्यटक यहाँ आते है यह उद्यान जोधपुर शहर के अंदर ही कायलान झील के पास में पड़ता है जो जोधपुर रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
मंडोर
जोधपुर सिटी के उत्तर दिशा की तरफ 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंडोर जोधपुर के स्थापना से पहले मारवाड़ की राजधानी हुआ करता था
रेगिस्तान घूमने जाये और यहाँ की यहाँ की ऊट सबारी न करे ऐसा हो ही नहीं सकता इसीलिए तो जोधपुर आने बाले पर्यटक हमेशा ओसियान सैंड डून्स के बीच जोधपुर में ऊट की सवारी करने के लिए घूमने जरूर जाते है ।
बिश्नोई एंड गुडा गांव
जोधपुर शहर से 25 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है एक प्राकर्तिक गांव जहा के लोगो का जीवन आज के आधुनिक युग में भी पूरी तरह से प्रकृति पर निर्भर है ।
फलोदी
साल्ट सिटी क्या आपने कभी रियल में नमक की खान देखा है और सोचो भला की प्रकृति हमें क्या – क्या देती है उन्ही में से एक नमक की झील आपको फलौदी में देखने को मिल जाएगी ।
उमेद भवन पैलेस
जोधपुर में घूमने के लिए उमेद भवन पैलेस जो भारत के राजयो द्वारा अंतिम निर्मित भवनों में गिना जाता है इसका निर्माण 1943 में किया गया था ।
फन वर्ल्ड जोधपुर
जोधपुर में घूमने की बेहतरीन जगह फन वर्ल्ड Waterpark जहा पर आप बिभिन्न प्रकार के प्रोफेसनल स्वीमिंग और वाटर स्लाइडिंग का मजा ले सकते है
बालसमंद झील
यह झील जोधपुर शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक कृत्रिम झील है जो 1159 ईस्वी में गुर्जर राजयो द्वारा बनायीं गयी थी।
अरना झरना
बारिश के मौसम में जोधपुर में घूमने की जगह में से एक प्रमुख जगह अरना झरना जो पर्यकों की सबसे पंसदीदा जगह में से एक है इस मौसम में झरना के चारो
जसबन्त थड़ा – jasvant thada jodhpur
राजस्थान के जोधपुर में स्थित सबसे खूबसूरत ईमारत जिसे जसवंत थड़ा और मारवाड़ का ताजमहल भी कहा जाता है सफ़ेद संगमर से निर्मित यहाँ ईमारत एक सीनोटोप है